
कोयला मंत्रालय जीईएम खरीद में शीर्ष पर है
19th Sep 2023, Tuesday / Top Stories
कोयला मंत्रालय इस वर्ष 1 बिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजना सुनिश्चित कर रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में के जीईएम के माध्यम से खरीद पहले ही प्रभावशाली रुपये तक पहुंच गई है और 14 सितंबर 2023 तक 23,798 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी। इस उपलब्धि के साथ कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने वार्षिक लक्ष्य को पहले ही पार कर लिया है। दूसरी तिमाही में ही 21,325 करोड़ रु. वित्त वर्ष 2022-2023 में जीईएम के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए कोयला मंत्रालय (इसके सीपीएसई सहित) के लिए निर्धारित लक्ष्य 4000 करोड़ रुपये था।
कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों ने जीईएम खरीद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जीईएम को पिछली टेंडर प्रक्रिया को आधुनिक बनाने और डिजिटलीकरण को अपनाकर सरकारी खरीद में अखंडता और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था और कोयला मंत्रालय (एमओसी) इस डिजिटल परिवर्तन प्रयास के लिए समर्पित रहा है।
जीईएम पोर्टल के माध्यम से ई-प्रोक्योरमेंट में कोयला मंत्रालय की प्रगति असाधारण परिणाम देने और देश के विकास को आगे बढ़ाने की उसकी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। मंत्रालय अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए जीईएम की क्षमता का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे देश के विकास में योगदान मिलेगा।

Written By
Shivangi Khatri
All Comments
No Comments Found !!
Share if you like it!